चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका ने योगी सरकार के लिए कही ये तीखी बात
शाहजहांपुर रेप मामले के आरोपी बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर निशाना साधा है। प्रियंका ने लिखा कि पीड़िता की आत्मदाह की धमकी, जनता के दबाव में हुई चिन्मयानंद की गिरफ्तारी।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। शाहजहांपुर रेप केस मामले के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधा है। यूपी एसआईटी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही देर बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि पीड़िता की आत्मदाह करने की धमकी और जनता व मीडिया की ओर से बने दबाव की वजह से ही उत्तर प्रदेश सरकार ये कार्रवाई करने को विवश हुई है।
प्रियंका ने अपने ट्वीट में आरोप लगाते हुए लिखा, 'भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूंगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह जनता और पत्रकारिता की ताकत थी कि विशेष जांच दल को भाजपा नेता चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा।' प्रियंका ने आगे कहा कि जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे।
बता दें कि शाहजहांपुर के एक लॉ कॉलेज की छात्रा के यौन शोषण के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने शुक्रवार सुबह उनके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा ने कहा था कि स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वो आत्महत्या कर लेगी।भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूँगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती।
ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि SIT को भाजपा नेता #चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा। — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 20, 2019
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर यौन शोषण केस: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए स्वामी चिन्मयानंदशाहजहांपुर केस: यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार