लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच विरोधी दल राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सोमवार को कहा कि अब इस स्थिति पर सरकार को ध्यान देना ही होगा.


उन्होंने ट्वीट किया, 'यूपी के दो प्रमुख नगरों लखनऊ और गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो जाने की खबरें हैं. कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों की ये स्थिति चिंताजनक है. तीन महीने पहले सरकार के समक्ष उठाई गई चिंताएं आज हकीकत के रूप में सामने आ रही हैं. अब टेपरिकॉर्डर जैसी चलने वाली प्रेस वार्ताओं से यूपी सरकार का काम नहीं चलेगा. इस स्थिति पर ध्यान देना ही होगा.'





जुगाड़ से नहीं नियंत्रित होगी महामारी : मायावती
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी कोरोना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य, गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है, वह गंभीर चिंता की बात है. राज्य व केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है. यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है.'





बतादें कि प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 38 और लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 2,250 नये मामले भी सामने आए हैं. इस दौरान 1181 मरीज ठीक भी हुए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,146 हो गयी है.


ये भी पढ़ें:


यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- जुगाड़ से नहीं नियंत्रित होगी महामारी


यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में आए 2250 नए केस