योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी में सरकार बनने पर खत्म करेंगे बिजली बिल के जरिए होने वाली लूट
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार बिजली बिल के जरिए जनता को लूट रही है.
UP Assembly Election: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी (Uttar Pradesh) सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में लोग बिजली बिलों के जरिए होने वाली ‘लूट’ का सामना कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इस लूट को खत्म कर देगी. प्रियंका गांधी ने शनिवार सुबह एक ट्वीट कर बिजली बिल के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है.
कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया, जिसमें दावा किया गया था कि बिजली विभाग ने एक मजदूर को 19 करोड़ रुपये से अधिक के बिजली बिल का नोटिस दिया है. प्रियंका ने इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘भाजपा राज में बिजली बिलों और स्मार्ट मीटरों की लूट से प्रदेश का आमजन बुरी तरह त्रस्त है.’’
प्रियंका गांधी ने कहा कि बिजली विभाग ने मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार को 19 करोड़ 19 लाख रुपये के बिजली बिल का नोटिस थमा दिया है. कांग्रेस की सरकार बनने पर बिजली बिलों के जरिए हो रही इस लूट को समाप्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: