कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा, वीडियो ट्वीट कर कहा- 'भाजपा ऐसे सम्मान करती है'
Priyanka Gandhi Target UP Government on Farmers Protest: किसान आंदोलन को एक महीने से ज्यादा हो गये हैं. वहीं किसानों को रोक रही पुलिस और किसानों की बीच झड़पें भी हो रही हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किसान-पुलिस की झड़प पर सरकार को घेरा है.
लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही हैं. शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने किसान और पुलिस के बीच कहासुनी का एक वीडियो डालकर यूपी सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि किसान अपनी एसएसपी के लिये आवास उठाएगा तो उसे छज्जे गिराने की धमकी दी जाएगी. प्रियंका गांधी द्वारा ट्वीट किये गये वीडियो में यूपी पुलिस का एक इंस्पेक्टर और किसान के बीच बहस चल रही है.
सरकार पर प्रियंका का तंज
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यूपी में सरकारी गड़बड़ी की वजह से 7.5 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि नहीं मिली वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन को रोकने के लिये नोडल अधिकारी बनाएं हैं. उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि भाजपा किसान का सम्मान ऐसे करती है.
किसान अपनी MSP के लिए आवाज उठाएगा तो छज्जे गिराने की धमकी दी जाएगी।
यूपी में सरकारी गड़बड़ी की वजह से 7.5 लाख से अधिक किसानों को 'सम्मान निधि' नहीं मिली लेकिन सरकार ने किसान आंदोलन रोकने के लिए नोडल अधिकारी बनाएं हैं। भाजपा किसान का ऐसे सम्मान करती है#किसान_के_लिए_बोले_भारत pic.twitter.com/FCeM9XcTJm — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 8, 2021
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज में पुष्पक विमान का मॉडल लगवाएगी योगी सरकार, रामायण सीरियल की तर्ज पर होगा तैयार