भरतपुर मामले में कार्रवाई के लिए प्रियंका गांधी ने किया सीएम गहलोत का धन्यवाद, कही ये बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के भरतपुर मामले में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद किया है.
लखनऊ. राजस्थान के भरतपुर मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस की ओर से गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के एसपी को निर्देश भी दिए हैं.
मामले में कार्रवाई को लेकर प्रियंका गांधी ने सीएम अशोक गहलोत का धन्यवाद किया है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "कोई भी राजनीतिक व्यवस्था महिलाओं के प्रति संवेदनशील हुए बिना प्रगति नहीं कर सकती. भरतपुर मामले में संज्ञान लेकर शीघ्रता से न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए अशोक गहलोत जी का बहुत धन्यवाद."
कोई भी राजनीतिक व्यवस्था महिलाओं के प्रति संवेदनशील हुए बिना प्रगति नहीं कर सकती। भरतपुर मामले में संज्ञान लेकर शीघ्रता से न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए @ashokgehlot51 जी का बहुत धन्यवाद।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 26, 2021
बता दें कि किसान पंचायत के सिलसिले में प्रियंका गांधी बीते दिनों यूपी के मथुरा में थीं. किसानों को संबोधित करने के दौरान प्रियंका ने गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की थी. गैंगरेप का मामला राजस्थान के भरतपुर का था. पीड़िता ने जब प्रियंका को अपने साथ हुई आपबीती बताई तो उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की. प्रियंका के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और सीएम को रिपोर्ट भेजी गई.
ये भी पढ़ें: