लखनऊ. राजस्थान के भरतपुर मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस की ओर से गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के एसपी को निर्देश भी दिए हैं.


मामले में कार्रवाई को लेकर प्रियंका गांधी ने सीएम अशोक गहलोत का धन्यवाद किया है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "कोई भी राजनीतिक व्यवस्था महिलाओं के प्रति संवेदनशील हुए बिना प्रगति नहीं कर सकती. भरतपुर मामले में संज्ञान लेकर शीघ्रता से न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए अशोक गहलोत जी का बहुत धन्यवाद."





बता दें कि किसान पंचायत के सिलसिले में प्रियंका गांधी बीते दिनों यूपी के मथुरा में थीं. किसानों को संबोधित करने के दौरान प्रियंका ने गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की थी. गैंगरेप का मामला राजस्थान के भरतपुर का था. पीड़िता ने जब प्रियंका को अपने साथ हुई आपबीती बताई तो उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की. प्रियंका के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और सीएम को रिपोर्ट भेजी गई.


ये भी पढ़ें:



इटावा: चुनावी रंजिश में व्यापारी को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, सभी आरोपी फरार


पीलीभीत: तीन महीने बाद कब्र से निकाला महिला प्रोफेसर का शव, बेटी-दामाद पर है हत्या का आरोप