सहारनपुर: कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं, किसानों को एकजुट करने के लिये सहारनपुर के चिलखाना में कल यानि बुधवार को किसान पंचायत बुलाई गई है. इस पंचायत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. बता दें कि, दिल्ली में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं केंद्र सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है.
पंचायत को संबोधित करेंगी प्रियंका
जानकारी के मुताबिक, चिलकाना में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है. कार्यक्रम के संयोजक पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि जायर हुसैन चांद की माने तो प्रियंका गांधी 10 फरवरी को शाकंभरी देवी व रायपुर होते हुए दोपहर 12 बजे चिलकाना पहुंचेंगी. यहां प्रियंका गांधी पंचायत को संबोधित भी करेंगी. कांग्रेस नेता की किसानों से जुड़ी उत्तर प्रदेश में ये पहली जनसभा होगी.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड त्रासदी पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया हर अपडेट, जानें ताजा हालात