प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की सियासत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी हैं. आज मौनी अमावस्या के मौके पर वे संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेंगी और गंगा में स्नान करेंगी. यही नहीं, इस दौरान वे यहां शंकराचार्य से मुलाकात करेंगी और अपने आनंद भवन भी जाएंगी. बता दें कि, प्रियंका गुरुवार सुबह 11 बजे विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचेंगी.


यूपी की सियासत में सक्रिय हुईं


उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने के लिये प्रियंका गांधी किसानों के समर्थन में भी खुल के उतर चुकी हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसान पंचायत के माध्यम से वे किसानों से संवाद कर रही हैं. प्रियंका ने पश्चिमी यूपी के किसानों के बीच जाकर राजनैतिक थाह लेने की तैयारी की कोशिश की है. किसानों के आंदोलन के बहाने प्रियंका इस इलाक़े में कांग्रेस के लिए संभावनाएं तलाश रही हैं.


राजनीतिक माहौल


प्रियंका गांधी का इरादा पश्चिमी यूपी में राजनैतिक माहौल भांपने की है. आख़िर हवा किधर है ? किसान पंचायत तो बहाना है. पश्चिमी यूपी के किसान ही आंदोलन पर हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में इसका कोई असर नहीं है. सहारनपुर के बाद प्रियंका 13 को मेरठ, 16 को बिजनौर, 19 को मथुरा और 20 को अलीगढ़ भी जा सकती हैं. इससे पहले वे नवरीत के घर मथुरा भी गई थीं. जिनका निधन दिल्ली में ट्रैक्टर पलटने से हो गया था. 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी.


ये भी पढ़ें.


यूपी में भू-माफियाओं के खिलाफ जारी है सरकार का अभियान, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े