प्रियंका गांधी के Palestine वाले बैग पर पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा- वो सच में फिलिस्तीन को प्यार करती हैं
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर पूर्व कांग्रेस नेता ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि वह सच में फिलिस्तीन से प्यार करती हैं.
Priyanka Gandhi News: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर पूर्व कांग्रेसी नेता और कल्कि धाम संभल के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रियंका गांधी फिलिस्तीन से प्यार करती हैं इसलिए उन्होंने फिलिस्तीन का बैग ले रखा है. मेरी उनसे कई बार इस मुद्दे पर बात हुई है. वह वाक़ई सच मे फिलिस्तीन से मुहब्बत करती हैं. वह कोई गलती से फिलिस्तीन का बैग नहीं लिए फिर रही हैं. SHE LOVE PALESTINE SHE LIKE PALESTINE और मैं भारत को प्यार करता हूँ और वह सच मे फिलिस्तीन को प्यार करती हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सच बात ये है कि अखिलेश यादव जी उधार के नेता हैं. उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मुलायम सिंह यादव ने उधार में सौंपी थी. और इन उधार के नेताओं को न भारत का पता है न भारत की संस्कृति और संस्कारों का इन्हें पता है. ये वो लोग हैं जो अपने सुखों और भोगों में मस्त हैं. नरेंद्र मोदी बरगद के पेड़ हैं और ये गमलों में उगे हुए पौधे हैं. संभल में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा की जब भगवान का अवतार होने वाला होता है तो कुछ आसुरी शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और वह उपद्रव करने शुरू कर देती हैं यही संभल में हो रहा है इसलिए मुझे लगता है कि यहां जल्दी ही भगवान कल्कि का अवतार होने वाला है.
संभल में मंदिर से सटे घर के मालिक से प्रशासन ने मांगा ब्योरा, डीएम बोले- 500 साल पुराना है मंदिर
संभल पर भी बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
उन्होंने कहा कि संभल में मंदिरों को तोड़ा गया है और यहां अभी और मंदिर निकलेंगे 600 साल पुराना मंदिर भी निकलेगा. अगर कोई मस्जिद तोड़ कर मंदिर बनाता है तो मैं उसका विरोध करूंगा और मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाने की इजाज़त इस्लाम भी नहीं देता है. ये देश जितना हिंदुओ का है उतना ही मुसलमानो का है लेकिन इतिहास को हम बदल नहीं सकते चाहे वह अच्छा हो या बुरा हो इतिहास तो इतिहास है उस पर पर्दा नहीं डाल सकते.
उन्होंने कहा कि जो नेता झूठ बोलकर हिंदुओं के दिल मे मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा कर रहे हैं वह बाज़ आयें. मैं इस देश के मुसलमान भाइयों से भी कहना चाहता हूं कि वह कथित सेकुलर नेताओ के कहने में आकर इस देश का और सनातन का विरोध न करे हिंदुओं से मुसलमानों का झगड़ा नहीं है ये जो सेकुलर नेता हैं ये मुसलमानों को भड़काना उकसाना चाहते हैं. मुसलमानों को इन कथित नेताओं की साजिश का पर्दाफाश करना चाहिए ये देश जितना हमारा है उतना ही आपका है लेकिन ये जो सेकुलर नेता हैं ये अपने बाप के सगे नहीं हैं आपके क्या सगे होंगे.