(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atiq Ahmad Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड पर प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया, माफिया नाम लिए बिना कही ये बड़ी बात
Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के हत्याकांड पर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
Atiq Ahmad Killed: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सभी विरोधी पार्टियों ने योगी आदित्यनाथ (Yog Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार पर जुबानी हमले बोले हैं. वहीं अब यूपी कांग्रेस (Congress) की प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका गांधी ने इस हत्याकांड पर बीना नाम लिए बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, "हमारे देश का क़ानून संविधान में लिखा गया है, यह क़ानून सर्वोपरि है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के क़ानून के तहत होनी चाहिए. किसी भी सियासी मक़सद से क़ानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है."
सख्ती से लागू हो कानून- प्रियंका
कांग्रेस महासचिव ने कहा, "जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से क़ानून लागू होना चाहिए. देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए." जबकि इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था कैसी है, पहले प्रयागराज में जो कुछ हुआ है सभी ने देखा है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "ऐसे हालात में यूपी के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. इस मामले में मुझे साजिश की बहुत बड़ी बू आ रही है." बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. घटना स्थल पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.