Salman Khurshid Controversy: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पार्टी नेता सलमान खुर्शीद के 'हिंदुत्व' पर दिए विवादित बयान (Salman Khurshid Controversy) से सीधे तौर पर पल्ला झाड़ लिया है. एबीपी न्यूज़ से की गई खास बातचीत में प्रियंका गांधी ने सलमान खुर्शीद के बयान को निजी सोच बताया है. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि हर कोई खुर्शीद के बयान से इत्तेफाक रखे. हालांकि, प्रियंका ने सलमान खुर्शीद के बयान का खुलकर विरोध नहीं किया. इशारों में उन्होंने जरूर बताया कि उनकी राय से कतई इत्तेफाक नहीं रखतीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं का बयान उनकी मेहनत को बेकार कर देता है, उसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई क्या करता है यह उसकी निजी सोच होती है.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया कि अपनी आस्था के मुताबिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जाती हैं. इसी के तहत आज उन्होंने चित्रकूट में कामतानाथ की 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा की है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने चित्रकूट में महिलाओं के साथ संवाद किया. उसके बाद कामतानाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और कामदगिरि की 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा की. उन्होंने नंगे पांव ही 5 किलोमीटर लंबा सफर तय किया. इस दौरान रास्ते में पड़े मंदिरों के बाहर उन्होंने सिर झुकाया. महिलाओं के साथ सेल्फी ली. फोटो खिंचाई लेकिन पूरी परिक्रमा के दौरान मौन व्रत धारण किए रहीं.


Mehbooba Mufti House Arrest: महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अगले आदेश तक किया नजरबंद


गुजरात में फिर पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप, कीमत करीब 120 करोड़, तीन लोग हिरासत में लिए गए