UP News: वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, बनारसी 'मलइयो' का भी चखा स्वाद
Varanasi News: वाराणसी में मैदागिन चौराहा से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जैसे ही आगे बढ़ी तो रास्ते में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया.
Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी के अनोखे अंदाज की चर्चा शहर के साथ-साथ पूरे देश में की जा रही है. आज (17 फरवरी) सुबह समर्थकों के भारी हुजूम के साथ राहुल गांधी की यात्रा गोलगड्डा से शुरू होकर मैदागिन चौराहे पहुंचा. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोगों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया जैसे नारों के साथ कांग्रेस पार्टी के समर्थक राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं का हौसला अफजाई कर रहे थे. इसी बीच मैदागिन चौराहे से राहुल गांधी की यह यात्रा काशी विश्वनाथ धाम की तरफ पहुंची.
मैदागिन चौराहा से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जैसे ही आगे बढ़ी रास्ते में मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया. इस दौरान चौक के पास बॉक्सिंग किट पहने एक युवक ने राहुल गांधी को हाथ दिखाते हुए मिलने के लिए इशारा किया. जिसको राहुल गांधी ने अपने पास बुलाकर ऑटोग्राफ दिया और उसके साथ फोटो भी खिंचवाया. इसके बाद राहुल गांधी सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी जैसे ही बांस फाटक से गोदौलिया मार्ग की तरफ आगे बढ़े, उनको स्थानीय दुकानदार की तरफ से मशहूर मिठाई मलइयो खाने के लिए पूछा गया, तभी राहुल गांधी ने अपना काफिला रोककर पूर्वा में बनारसी मलइयो का भी आनंद लिया.
वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने खाया बनारस का मशहूर मलईंयों....@abplive @ABPNews pic.twitter.com/Nexl77cokC
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) February 17, 2024
राहुल गांधी ने की बनारसी मलइयो की तारीफ
राहुल गांधी ने अपना काफिला रोककर बनारस की मशहूर मिठाई मलइयो खाया. इसके अलावा उन्होंने खाने के बाद मलईंयों की तारीफ भी की और युवक के साथ सेल्फी भी खिंचवाई . इसके बाद राहुल गांधी गोदौलिया मार्ग की तरफ आगे बढ़े, जहां उन्होंने मौजूद अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी केंद्र सरकार पर पूरी तरह हमलावर दिखे. बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को जमकर घेरा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ