UP News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश पहुंच रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में राहुल गांधी के साथ वाराणसी में प्रियंका गांधी भी मौजूद होंगी.  इसके साथ ही अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ जुड़ेंगे. इसी मामले पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी लाइव से खास बातचीत की है.


वाराणसी में राहुल गांधी के कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि 16 फरवरी के दिन राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं. यह उनकी न्याय यात्रा सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी किसान, मध्यमवर्गीय, युवा, महिलाएं, पिछड़ा वर्ग सबके हक की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी रही है और उनके अधिकारों के लिए ही कांग्रेस पार्टी द्वारा न्याय यात्रा शुरू की गई हैं.


वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाराणसी आगमन को लेकर कहा कि कल शुक्रवार (16 फरवरी) को प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंच रही हैं. राहुल गांधी के वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार स्वागत की तैयारी है. भगवान काशी विश्वनाथ का भी आशीर्वाद लेने के लिए वह मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके अलावा अजय राय ने यह भी कहा कि पल्लवी पटेल भी इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी. इसके साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के भी इस यात्रा में जुड़ने की संभावना है और दोनों नेताओं का हम हार्दिक स्वागत करते हैं.


Electoral Bonds Scheme: 'BJP की नाजायज नीतियों का भंडाफोड़', चुनावी बॉन्ड स्कीम पर आए फैसले पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया