Lok Sabha Election Result 2024: राहुल गांधी ने इन्हें दिया रायबरेली में जीत का श्रेय, जमकर की तारीफ, कहा- 'खूब काम किया'
UP Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी उत्तर प्रदेश में मिली शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी.
![Lok Sabha Election Result 2024: राहुल गांधी ने इन्हें दिया रायबरेली में जीत का श्रेय, जमकर की तारीफ, कहा- 'खूब काम किया' Congress leader Rahul Gandhi gave credit to Sister Priyanka Gandhi for victory in Rae Bareli praised him profusely Lok Sabha Election Result 2024: राहुल गांधी ने इन्हें दिया रायबरेली में जीत का श्रेय, जमकर की तारीफ, कहा- 'खूब काम किया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/53d91eac7e92f3a4733bb44e976a63a41717550173208899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. जहां वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस को यहां केवल एक सीट मिली थी, वहीं इस बार कांग्रेस ने 6 सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस की सहयोगी समाजवादी पार्टी 38 सीट पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. राहुल गांधी ने इस जीत के लिए उत्तर प्रदेश के मतदाताओं का धन्यवाद किया. इसके साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश में मिली इस जीत के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा की भी प्रशंसा की.
राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में हमें जबरदस्त जीत मिली है और इसके लिए मैं अपनी बहन प्रियंका को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने यहां खूब काम किया. राहुल गांधी खुद उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से उम्मीदवार थे और यहां उन्होंने साढ़े तीन लाख वोटों से भी अधिक के अंतर से बढ़त बनाई है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से भी जीत दर्ज की है.
शानदार कामयाबी पर बधाई
राहुल गांधी ने इस कामयाबी के लिए रायबरेली और वायनाड की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी उत्तर प्रदेश में मिली शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यूपी ने कमाल कर दिखाया है. उत्तर प्रदेश के लोगों ने संविधान की रक्षा की है. यूपी के लोगों ने इंडिया गठबंधन का साथ दिया और इस कामयाबी में प्रियंका का भी हाथ है.
इसके साथ ही राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने विपक्षी दलों को दबाया, जो डर गया उसको अपने साथ ले लिया. जो नहीं डरा उसकी पार्टी तोड़ दी. खुशी की बात यह है कि अब भाजपा इस षड्यंत्र में और कामयाब नहीं हो पाएगी. राहुल गांधी ने पार्टी को दिए समर्थन के लिए देश की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने विशेष तौर पर यूपी के मतदाताओं की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए मैं यूपी के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं.
स्मृति ईरानी को बड़े अंतर से हराया
वहीं इस बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वर्ष 2019 में राहुल गांधी यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लोकसभा चुनाव हार गए थे. इस बार कांग्रेस पार्टी के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को बड़े अंतराल से चुनाव हरा दिया है.
किशोरी लाल की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, लोगों का सम्मान नहीं करती. उन्होंने कहा कि ये लोग तमीज से बात नहीं करते. इसके साथ ही राहुल गांधी ने किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस पार्टी का 40 साल पुराना कार्यकर्ता बताया. उन्होंने कहा कि किशोरी लाल शर्मा बीते 40 वर्षों से अमेठी में कांग्रेस के साथ काम कर रहे थे.
राहुल ने भाजपा के लिए कहा कि बीजेपी को यह समझ में ही नहीं आया कि किशोरी लाल शर्मा अमेठी में जमीन से जुड़े नेता हैं. किशोरी लाल शर्मा के लिए यह कहना गलत है कि वह पीए हैं या स्टेनो हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था. राहुल गांधी ने यूपी की जनता को श्रेय देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता में बेहतरीन राजनीतिक समझ है. उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने संविधान की रक्षा की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)