बाराबंकी में रेप की घटना पर राहुल गांधी का हमला, ट्विटर पर लिखा- और कितनी बच्चियां? और कितने हाथरस?
बाराबंकी में दलित लड़की के साथ हुई रेप की घटना पर यूपी सरकार विपक्ष की निशाने पर है. राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रदेश सरकार रेप की घटना रोकने में नाकाम है.
लखनऊ. बाराबंकी में दलित लड़की के साथ रेप की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. इस घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुये प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में दुष्कर्म की घटना रोकने में सरकार नाकाम है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में आरोपियों को बचाने में जुटी है.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुये लिखा कि और कितनी बच्चियां और कितने हाथरस.
दुष्कर्म रोकने में नाकाम यूपी सरकार एक बार फिर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बजाय तथ्य दबाकर आरोपियों को बचाने में लगी है।
और कितनी बच्चियाँ? और कितने हाथरस?https://t.co/iqYyi3pwbr — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 16, 2020
बाराबंकी में दलित लड़की के साथ रेप
गौरतलब है कि बाराबंकी के सतरिख गांव की दलित किशोरी का शव पड़ोसी के खेत से बरामद हुआ था. प्रभारी पुलिस अधीक्षक और एएसपी आरएस गौतम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा किया है कि इस युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति ने बुधवार शाम थाने में शिकायत की कि लगभग चार बजे उसकी पुत्री धान काटने गई थी और देर शाम तक नहीं लौटी तो वह ढूंढने गया और खेत में उसका शव मिला.
ये भी पढ़ें.
Coronavirus Updates: यूपी में रिकवरी रेट 90% के पार, पिछले 24 घंटे में इतने नए मामले आए सामने