Rahul Gandhi Uttarakhand Visit: बाबा केदार नाथ के दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी, अखाड़ा परिषद ने धार्मिक यात्रा को बताया ढोंग
Rahul Gandhi in Kedarnath Dham: राहुल गांधी की धार्मिक यात्रा पर भारतीय अखाड़ा परिषद ने सवाल उठाया है. अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि राम को नहीं माननेवाला का कभी भला होनेवाला नहीं है.
Rahul Gandhi Uttarakhand Visit: विधानसभा चुनावों में प्रचार की व्यस्तता के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज (5 नवंबर) केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंच गए हैं. धार्मिक यात्रा पर आए राहुल गांधी पांच राज्यों और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बाबा केदार से कामना करेंगे. पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी पुजारियों और श्रद्धालुओं से मुलाकात होगी. कांग्रेस सांसद तीन दिनों तक उत्तराखंड में ठहरेंगे. राहुल गांधी की वापसी मंगलवार को दिल्ली के लिए होगी.
उत्तराखंड में राहुल गांधी का तीन दिवसीय दौरा
राहुल गांधी की सुरक्षा में लाव लश्कर नहीं है. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर को राहुल गांधी उतरे. एयरपोर्ट से राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ पहुंचे. राहुल गांधी धार्मिक यात्रा को सादगी से करना चाहते हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा में काफिला नहीं है. उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट में बताया गया है कि राहुल गांधी बाबा केदारनाथ का दर्शन करने उत्तराखंड आ रहे हैं. पोस्ट के मुताबिक निजी धार्मिक यात्रा पर राहुल गांधी आए हैं.
उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम जाते @RahulGandhi जी।
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
बाबा केदारनाथ सभी देशवासियों का जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण करें। pic.twitter.com/zKAcW0nwfu
कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के लिए जारी की नसीहत
कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि निजी यात्रा का सम्मान करें. उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी का उत्साहपूर्वक समर्थन मन से करने की नसीहत दी गई है. एक्स पर जारी पोस्ट में कहा गया है कि कार्यकर्ता अगली बार उत्तराखंड आने के बाद प्रिय नेता से मिल सकते हैं. उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से बाबा केदार की पावन भूमि में आने पर राहुल गांधी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया है.
'कांग्रेस सांसद की धार्मिक यात्रा महज दिखावा'
राहुल गांधी की धार्मिक यात्रा पर सियासत भी शुरू हो गई है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि राम को नहीं माननेवाला का कभी भला होनेवाला नहीं है. हरिद्वार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत रविंद्र पुरी ने राहुल गांधी की धार्मिक यात्रा को दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले एक साल से यात्राएं कर रहे हैं. लेकिन उनके प्रवक्ता भगवान राम और सनातन का विरोध करते हैं. ऐसे में केवल चुनाव से पहले दिखावे की धार्मिक यात्रा है. अखाड़ा प्रसाद के अध्यक्ष का कहना है कि विश्व भर के करोड़ों सनातनियों का विश्वास भगवान राम पर है. भगवान राम का मंदिर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनवा रही है. इसलिए हिंदू बीजेपी के साथ हैं.