UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर नेताओं का दल बदलना जारी है. कोई टिकट नहीं मिलने से पार्टी बदल रहा है तो कोई नजरअंदाज किए जाने से नाराज है. वहीं सपा ने कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी कर दी है. कांग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव (Congress Leader Ramesh Srivastava) ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया है.  रमेश श्रीवास्तव लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं. वे कांग्रेस के टिकट पर 2012 में लखनऊ पूर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. वे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव समेत कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनको पार्टी ज्वाइन कराई.


आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव सपा इसबार अपनी गठबंधन सहयोगी रालोद के साथ मिलकर लड़ रही है. सभी दल एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे किए जा रहे हैं. प्रदेश की चारों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस, बीजेपी, सपा और बसपा इसबार पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ रही हैं. सभी सियासी दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. लगातार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. वहीं टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज दिख रहे हैं.


चुनाव से जुड़ी तारीखें
पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों की सीटों पर मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण में 38 जिलों की सीटों पर 11 मई को मतदान होना है. हर चरण में 9 मंडल में मतदान होगा. मतगणना 13 मई को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगें. पहले चरण के मतदान में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. इसबार कुल 14,684 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.  निकाय चुनाव में इसबार 46 फीसदी ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. 


अपडेट जारी है...


UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने यूपी निकाय चुनाव को बताया 'देवासुर संग्राम', काशी-मथुरा पर बड़ा बयान