Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) अल्मोड़ा दौरे पर हैं. अल्मोड़ा पहुंचे सुरजेवाला ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने आज देश का बंटाधार कर दिया है. देश में जहां महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, वहीं खुद को राष्ट्रवादी कहने वाली सरकार में चीन लगातार भारत की सीमाओं में कब्जा कर अपनी विस्तारवादी नीति पर काम कर रहा है.


चीन को लेकर लगाए ये आरोप


कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीजेपी के केंद्र और राज्य की सरकारें पूरी तरह से असफल सरकारें हैं. देश में आज आम जनता का जीना मुहाल है. चीन लगातार लद्दाख समेत अन्य सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है. अरुणाचल प्रदेश में तो चीन ने गांव तक बसा दिया है लेकिन मोदी और राजनाथ सिंह ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है. 


बीजेपी छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही-सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा, उल्टा पीएम मोदी ने विगत वर्ष इस मामले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में यह कह दिया कि न कोई आया और न किसी ने घुसपैठ की. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने घुसपैठ नहीं की तो अबतक चीन के साथ भारत सरकार की 14 दौर की वार्ताएं क्यों हुई हैं? सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही है. जिस कारण इन्होंने आज भारत के भूभाग और उसकी अखण्डता को खतरे में डाल दिया है.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election: उत्तराखंड में 10 फरवरी को पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, अल्मोड़ा और श्रीनगर में करेंगे दो बड़ी रैलियां


Uttarakhand Election 2022: लालकुआं में कांग्रेस-बीजेपी का खेल खराब कर सकते हैं निर्दलीय, इस वजह से बहुत दिलचस्प होने जा रहा है मुकाबला