लखनऊ. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है. गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था. राहुल गांधी के ट्वीट पर सीएम योगी ने उन पर निशाना साधा था. वहीं, अब सुरजेवाला ने ट्वीट कर सीएम योगी पर पलटवार किया है.
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "आप सीएम के साथ सन्त भी कहलाते हैं. क्या आपको शर्म व आत्मग्लानि नहीं होती जब आपकी नाक के नीचे श्रीराम मंदिर निर्माण के चढ़ावे में करोड़ों की हेराफेरी के तथ्य सामने आए पर कोई जांच नही? जब मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास मनमानेपन-अपारदर्शिता का आरोप लगाते हैं और आप चुप हैं."
सीएम योगी ने राहुल पर साधा था निशाना
रणदीप सुरजेवाला की ये प्रतिक्रिया सीएम योगी के उस ट्वीट के बाद आई है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया था. दरअसल, गाजियाबाद मामले में राहुल गांधी ने कहा था कि ''मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं. ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है.''
राहुल के ट्वीट किए जाने के बाद सीएम योगी ने उन पर करारा हमला बोला था. योगी ने ट्वीट कर कहा, "प्रभु श्री राम की पहली सीख है-"सत्य बोलना" जो आपने कभी जीवन में किया नहीं. शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं. सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें."
क्या है मामला?
बता दें कि एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में दावा किया गया कि कुछ युवकों ने मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए. इसके अलावा उसकी दाढ़ी भी काट ली गई. हालांकि, पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली. पुलिस ने दावा किया कि बुजुर्ग शख्स ने कुछ युवकों को ताबीज दिए थे. ताबीज के काम ना करने पर उसकी पिटाई की गई.
ये भी पढ़ें: