चुनावी मौसम में प्रचार की बहार, कांग्रेस नेता ने तले पकौड़े, बनाई जलेबी
खेत में फसल काटते हुए बीजेपी नेता हेमा मानिली की तस्वीर सामने आने के बाद यूपी के कुशीनगर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह प्रचार के दौरान पकौड़ा तलते और जलेबी बनाते देखे गए।
लखनऊ, एबीपी गंगा। मौसम चुनावी हो तो नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में नेता प्रचार का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। गांव से लेकर कस्बों तक, खेत-खलियान से लेकर मेले तक नेता उपस्तिथि दर्ज करा रहे हैं।
पकौड़ा और जलेबी वाला प्रचार
खेत में फसल काटते हुए बीजेपी नेता हेमा मानिली की तस्वीर सामने आने के बाद यूपी के कुशीनगर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह प्रचार के दौरान पकौड़ा तलते और जलेबी बनाते देखे गए। रविवार को आरपीएन सिंह कुशीनगर के होरलापुर गांव में आयोजित एक मेले में पहुंचे और पकौड़े और जलेबी बनाई। ऐसा करते हुए कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी के रोजगार के मुद्दे पर पकौड़ा बेचने वाले बयान पर चुटकी भी ली।
सियासी मुद्दा बना पकौड़ा
दरअसल, पकौड़ा सियासी मुद्दा बन गया है। राजनीतिक दल बीजेपी को घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में बरेली में समाजवादी पार्टी की तरफ से 'पीएम पकौड़ा ट्रेनिंग सेंटर' का आयोजन किया गया था। यहां बेराजगार युवकों को फ्री में पकौड़ा बनाने की विधि बताई गई थी। इस ट्रेनिंग सेंटर में पार्टी ने एमटेक, पीएचडी और एमबीए कर चुके बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया था।
कांग्रेस ने आरपीएन पर लगाया दांव
बता दें कि पिछले चुनाव में कुशीनगर लोकसभा सीट पर दूसरे नंबर पर रहे आरपीएन सिंह पर पार्टी ने फिर दांव लगाया है। प्रियंका गांधी को पूर्वांचल की कमान सौंपे जाने के बाद माना जा रहा है कि आरपीएन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। आरपीएन सिंह यूपीए-2 में सड़क ट्रांसपोर्ट व कॉर्पोरेट मंत्रालय में राज्यमंत्री और पेट्रोलियम व गृह राज्यमंत्री रहे थे। 2009 में सांसद चुने जाने के पहले आरपीएन सिंह पडरौना विधानसभा सीट से 1996, 2002 और 2007 में 3 बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।