Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भगवान राम (Load Ram) की उपाधि दी है. सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम बताते हुए कांग्रेसियों को भारत की संज्ञा भी दी है. इस वक्त सलमान खुर्शीद मुरादाबाद में प्रेस वार्ता कर रहे थे. 


भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा है, "भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है तो कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं. भरत जी उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं. खड़ाऊं लेकर हम यूपी में चले हैं, यूपी में खड़ाऊ पहुंच गई है तो राम जी भी पहुंचेंगे यह हमारा विश्वास है."


बीजेपी के द्वारा कांग्रेस जोड़ने वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को जुड़वाने का क्या बीजेपी का लक्ष्य है. यदि है तो मैं उनको धन्यवाद देता हूं और जहां हम जुड़ जाते हैं. बस उसको वह पहचाने कि हां हम जुड़े हुए हैं. नसीमुद्दीन सिद्दीकी और हम यहां एक साथ बैठे हैं तो कुछ ना कुछ जुड़ाव तो जरूर हुआ होगा. पहले कभी जब भी नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुरादाबाद आते थे तो मेरी बात नहीं करते थे लेकिन अब कर रहे हैं और आज मैं इनकी बात करता हूं तो कहीं ना कहीं तो इसमें कोई जोड़ाव तो हुआ है. बीजेपी परेशान ना हो अब हम जुड़ गए हैं.


राहुल गांधी कर रहे हैं तपस्या
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी सुपर ह्यूमन हैं, जितने दिन से वह चल रहे हैं और जिस तरह से हम उनके साथ आ तो पीछे-पीछे हमें चलना पड़ रहा है. उसे यह मानकर चलते हैं कि वह सुपर ह्यूमन हैं. जब उन्होंने कह दिया कि मैं अब तपस्या कर रहा हूं तो फिर कुछ कहना ही बेकार है. कांग्रेस के बहुत सारे कार्यकर्ता अटल बिहारी को अच्छा समझते थे और उनका सम्मान करते थे. लेकिन मुझे ढूंढ कर कोई कांग्रेस का ऐसा कार्यकर्ता बता दो जो पीएम मोदी का सम्मान करता है. अलग-अलग व्यक्ति विशेष के लिए अलग-अलग ओपिनियन भी होते हैं.


UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, 'हर बूथ भाजपा-हर घर भाजपा' मंत्र के साथ होगा जनसंपर्क


गौरव पांधी के बयान पर क्या कहा
कांग्रेस नेता गौरव पांधी के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई को ब्रिटिश सरकार के मुखबिर बताए जाने वाले बयान पर सलमान खुर्शीद खुद को किनारे करते हुए नजर आए. साथ ही इस बयान को उनका खुद का बयान बताया, ना कि कांग्रेस का. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने कभी ऐसे लोगों का अपमान नहीं किया है.


मुख्तार अब्बास नकवी के बयान पर पलटवार
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मुख्तार अब्बास नकवी के द्वारा अटल का अपमान करने और याद आने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस को तो अटल की याद आ गई. लेकिन मुख्तार अब्बास नकवी को अभी भी याद नहीं आई है. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग कांग्रेस के साथ छेड़छाड़ नहीं कर रहे हैं. अगर कोई आपके पिताश्री को सम्मान देता है और आप उसका अपमान करते हैं तो आप अपने पिता का अपमान कर रहे हैं. आप उसका अपमान नहीं कर रहें. हम उनका सम्मान इसलिए कर रहे हैं, हम भेदभाव नहीं करते हैं.