Salman Khurshid Nizam-e-Mustafa Statement: कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद आज रविवार (5 मार्च) को अपने गृह क्षेत्र फर्रुखाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान कांग्रेस नेता ने ऐसा बयान दे दिया जिसकी चर्चा यूपी की राजनीति में हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक नई बहस को जन्म दिया है. उन्होंने कहा राम राज्य और निजाम-ए-मुस्तफा में कोई अंतर नहीं होता है. अगर कोई समझे या जाने तो बताएं कि रामराज्य और निजाम-ए- मुस्तफा में क्या अंतर होता है.
वहीं उन्होंने राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान की सराहना करते हुए कहा कि कौन व्यक्ति कहां कह रहा है वह सत्य कह रहा है. सत्य चाहे अपने देश में कहें या विदेश में कहे इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन जब कोई विदेश में जाकर यह कहता है कि अबकी बार ट्रम्प सरकार क्या यह सही है. राहुल गांधी ने कोई गलत बात नहीं की, उन्होंने जो सच था वह बोला है. सत्य को चाहे अपने देश में बोला जाए या दूसरी जगह बोला जाए सच तो सच ही रहता है.
परमाणु शस्त्र से की बुलडोजर की तुलना
इसके साथ ही उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कहा कि जो पार्टी देश हित में सोचती है उन सभी पार्टियों को एक साथ आ कर चुनाव लड़ना पड़ेगा. हम यह पैगाम सभी पार्टियों को दे रहे हैं और अपनी पार्टी के बड़े नेताओं से भी बात कर रहे हैं. साल 2024 के चुनाव में समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ खड़े होकर मुकाबला करना पड़ेगा. वहीं कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश में चल रहे बुलडोजर की तुलना एक परमाणु शस्त्र से की है. उन्होंने कहा कि परमाणु शक्ति से कैंसर सही भी हो सकता है और उसे विनाश भी हो सकता है. बुलडोजर भी वही कार्य कर रहा है कि अवैध कार्यों पर भी चल रहा है और किसी के उत्पीड़न पर भी बुलडोजर चल रहा है.
Bareilly News: लव जिहाद के खिलाफ आला हजरत दरगाह से फतवा जारी, मुस्लिम लड़कों को दी गई ये हिदायत