Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित नेहरू हॉल में इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स विषय पर स्टेट लेवल का कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट में मंत्री सलमान खुर्शीद पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड यूसीसी को लेकर अभी पहले बहुत कुछ कहना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये पहले ये सामने आए कि सरकार की क्या मंशा है और वह क्यों करना चाह रही है? सलमान खुर्शीद ने कहा यूसीसी का मसौदा जान लेने के बाद ही इस पर कुछ कहना सही रहेगा. पहले ही तलवार निकालकर हवा में भाजने से कुछ नहीं होगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यूसीसी से केवल मुस्लिम ही नहीं प्रभावित होंगे, बल्कि ट्राइबल और देश में रहने वाले दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय पर भी इसका असर पड़ सकता है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2024 का चुनाव अवाम लड़ रही है. उनके पास फार्मूला है अगर वह सही तरीके से काम होगा करेगा तो बीजेपी हट जाएगी.
सलमान खुर्शीद ने बीजेपी को लेकर ये कहा
राहुल गांधी के आए दिन कभी खेत में कभी वर्कशॉप में या दूसरे स्थानों सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है. इस संबंध में जब सलमान खुर्शीद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर अवाम उन्हें पसंद कर रही है तो बीजेपी को क्या दिक्कत है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सलमान खुर्शीद ने आईसीएमआर की बैठक पर कहा कि जो भी कौम में पसमांदा समाज है या आईसीएमआर की बैठक पर कहा कि जो भी कौम में पसमांदा समाज है या जरूरतमंद है, उनकी जरूरतों को पूरा करना, उनके क्या विचार हैं, उस पर अमल करना इसी को लेकर बैठक हो रही है.
सलमान खुर्शीद ने मुस्लिम छात्राओं से की बात
आजमगढ़ को लेकर उन्होंने कहा कि यहां से उनका खास रिश्ता है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस दौरान सलमान खुर्शीद आजमगढ़ शहर के पहाड़पुर स्थित निश्मा बालिका इंटर कॉलेज भी गए. यहां पर उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों और छात्राओं से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर में वाल्मीकि रामायण को चित्रों से सहेजा जाएगा, 98 श्लोकों से सजेगा राम चबूतरा