UP News: जातिगत जनगणना के ऊपर छिड़े विवाद पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदन में दिए गए तर्क कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा. यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सदन में कहा कि जाति जनगणना केंद्र सरकार कर सकती है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि योगी सरकार सदन में जनता को गुमराह कर रही है. इस झूठ के लिए योगी सरकार को पिछड़े समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.


कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि जब बिहार की सरकार ने जाति जनगणना कराने की कोशिश की थी तब केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में यही तर्क दिया था कि राज्य सरकार है जाति जनगणना नहीं कर सकती हैं. यह सिर्फ केंद्र सरकार का अधिकार है लेकिन तब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के तर्क को खारिज कर दिया था. जिसके बाद बिहार में जाति गणना हुई और जो तथ्य निकल के सामने आए वह चौंकाने वाले थे. क्योंकि मामूली संख्या वाले लोग बड़े संसाधनों पर काबिज हैं.


वहीं कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए योगी सरकार के पुलिस विभाग पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार सवर्ण और सामंती हितों पर चल रही है. इसलिए पुलिस विभाग में एक ही जाति का वर्चस्व दिखता है. कांग्रेस ने दलितों पर हो रहे उत्पीड़न की भी बात कही और कहा कि दलितों पर लगातार उत्पीड़न हो रहे हैं, लेकिन इस सरकार में मुकदमे तक दर्ज नहीं हो पा रहे हैं. कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के अतिरिक्त अन्य विपक्षी दलों ने भी सिर्फ चुनिंदा जातियों को ही आरक्षण का लाभ पहुंचाया और कभी भी जातिगत जनगणना कराने की कोशिश तक नहीं की है. अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि जाति जनगणना पर जो भी बहस देश में हो रही है उसका पूरा श्रेय राहुल गांधी को और कांग्रेस को जाता है.


UP Assembly Session 2023: विधानसभा में अखिलेश पर बरसे सीएम योगी, कहा- 'समाजवादियों के कारनामे अभी नहीं भूले हैं लोग'