हाथरस: स्कूल की 'तरक्की' बच्चे की बली देने पर कांग्रेस नेता बोलीं- 'मैं स्तब्ध, मेरे पास शब्द नहीं'
हाथरस में स्कूल की तरक्की के लिए 11 साल के बच्ची की बली दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
Hathras News: यूपी के हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र में बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने घिनौनी घटना का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, स्कूल की तरक्की के लिए तांत्रिक क्रिया के तहत कृतार्थ की बलि दी गई. अब इस मामले पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि 21वीं सदी के भारत में, 78 साल आजादी के बाद हम ऐसी चीजें देख रहे हैं. हम अपने बच्चों को स्कूल इसलिए भेजते हैं कि वो पढ़े-लिखें और समाज में सुरक्षित रहें. आज कौन सा बच्चा कहां सुरक्षित है? इसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.'
क्या बोली कांग्रेस
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'आज ऐसा लगता है कि पिछले कुछ सालों में हमारा देश सदियों पीछे चला गया है. जब स्कूल में खुलेआम भेदभाव किया जाएगा, इतिहास बदला जाएगा, नफरत फैलाई जाएगी बजाय कि स्कूल में विज्ञान पढ़ाया जाए तो स्कूलों में फिर ऐसे ही तंत्र और जादू-टोने की आहुति हमारे बच्चे चढ़ेंगे.'
उन्होंने कहा कि मैं स्तब्ध हूं. मेरे पास शब्द नहीं है इस मामले की भर्त्सना करने के लिए. वहीं सहपऊ पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना रासगवां गांव स्थित एक आवासीय स्कूल डीएल पब्लिक स्कूल से संबंधित है. दूसरी कक्षा के छात्र कृतार्थ कुशवाहा (11 साल) की हत्या गला दबाकर की गई थी.
अमेठी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेटे में आने से दो मजदूरों की मौत, कान में लगा था ईयरफोन
कई लोगों से पूछताछ
छात्र का शव स्कूल प्रबंधक की कार से बरामद किया गया था. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मृतक के पिता कृष्ण कुमार की ओर से 23 सितंबर को सहपऊ थाना में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना सहपऊ पुलिस को निर्देश दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राम प्रकाश सोलंकी, दिनेश बघेल, जशोधन सिह उर्फ भगत, लक्ष्मण सिंह, और वीरपाल सिंह उर्फ वीरू शामिल हैं. सभी आरोपी अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.