Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) को लेकर पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं है और योगी सरकार गुंडों को भगाने का दावा करती है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मांग की नई संसद का नाम डॉ भीम राव अंबेडकर (Bhim Rao Ambedkar) के नाम पर रखा जाना चाहिए. 


पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने जिले में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि इस सरकार में सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं है और योगी सरकार गुंडों को भगाने का दावा करती है. प्रयागराज में हुए बहुजन उत्थान महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए उदित राज ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि उत्तर प्रदेश से गुंडे भाग गए, लेकिन वास्तव में गुंडे इस कदर हावी हैं कि सुरक्षाकर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं.’’


योगी सरकार पर लगाया आरोप


दरअसल उदित राज उमेश पाल की हत्या का जिक्र करते हुए ये बात कर रहे थे. उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. 24 फरवरी की शाम को हमलावरों ने उनके घर के सामने ही गोलीबारी और बमबाजी करते हुए हत्या कर दी थी. इस हमले में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी. उदित राज ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की सूची है जिन पर अपराध के 70-75 मामले दर्ज हैं और वे खुलेआम घूम रहे हैं.


यहां बहुजन उत्थान महासम्मेलन में की गई मांगों के बारे में उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि नयी संसद का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाना चाहिए. इस संबंध में तेलंगाना सरकार ने प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार को दे भी दिया है.”


ये भी पढ़ें- CM Yogi Meets PM Modi: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानें- क्या बात हुई?