Etawah News: 26 जनवरी से कांग्रेस (Congress) की शुरू हो रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने इटावा आए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विजय मिश्रा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा पार्ट हाथ से हाथ जोड़ो के माध्यम से 26 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसके माध्यम से राहुल के संदेश को जन-जन तक पहुंचने का काम करेंगे, राहुल गांधी की सोच प्रधानमंत्री बनने की नहीं है.
इटावा कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय मिश्रा ने इटावा कांग्रेस कार्यसमिति के साथ 26 जनवरी से शुरू हो रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव और अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की.
हाथ से हाथ जोड़ो 26 जनवरी से शुरू
इस मौके पर प्रदेश सचिव ने भारत जोड़ो यात्रा और इसका दूसरा पार्ट हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में शुरू हो रही इस यात्रा के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक राहुल के संदेश को पहुंचाने का काम किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय मिश्रा ने कहा कि इस यात्रा का मतलब पीएम पद के लिए राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करना नहीं है. चुनाव के बाद हमारा संसदीय बोर्ड अगर तय करेगा तो इस पर चर्चा होगी. तीसरे मोर्चे का अगर समय आएगा तब देखा जाएगा, अभी तो हम अपनी लड़ाई खुद लड़ रहे हैं.
पीएम के किए गए जनता के खिलाफ कार्यों को पत्र के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगे. बीजेपी में तो डिक्टेटरशिप चल रही है, वहां केवल दो चेहरों के अलावा कोई है ही नहीं, हमारे यहां अगर संसदीय बोर्ड राहुल का नाम तय करेगा तब इस पर सोचा जायेगा.
यह भी पढ़ें:-