Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच की कलह थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटें नहीं मिलने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुरी तरह भड़के हुए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से भी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता अजय राय को गठबंधन में न बोलने की सलाह दी तो कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.


कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष और विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते कहा कि अजय राय को बोलने की इजाजत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिली हुई है. जैसे आप अपने नेताओं के साथ व्यवहार करते हैं कांग्रेस में वैसा नहीं होता है. वीरेंद्र चौधरी ने कहा, "माननीय अखिलेश यादव जी, अन्यथा मत कीजिएगा.. बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के हर एक प्रदेश अध्यक्ष की शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद सीधे तौर पर उत्तरदायी होती है. भारत राष्ट्र और इसके विभिन्न प्रांतों की जनता की सेवा में सौ वर्ष से इसी विकेंद्रित लोकतांत्रिक केंद्रीकरण के सिद्धांत से हमारी पार्टी चलती है."


अखिलेश यादव पर तीखा हमला


वीरेंद्र चौधरी ने आगे कहा, "हमारे अजय राय जी की  खुदमुख़्तारी सीधे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे  जी से मिली हुई हैं. हमें मालूम है कि आपके यहां मामला जरा दूसरा है.. पूरा प्रदेश और कुर्मी समाज जानता है कि आपकी पार्टी में नरेश उत्तम जी की क्या हैसियत है? शायद यही आपकी गलत समझ का कारण भी है. अपने नेताओं को जैसा आप ट्रीट करते हैं सोचते होंगे सब वैसा ही करते होंगे, दुर्भाग्य है कि आपका घमंड अब भी आपको आंखें खोलने नहीं दे रहा है.. भगवान आपको सद्बुद्धि दें."


जानें- अखिलेश यादव ने क्या कहा था?


दरअसल यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि कांग्रेस यूपी में सभी अस्सी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है, कांग्रेस किसी के भरोसे में नहीं है. जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें गठबंधन पर न बोलने की सलाह दी थी, उन्होंने कहा कि "अजय राय न तो  पटना की मीटिंग में थे.. न ही मुंबई व बेंगलुरू की बैठक में.. इंडिया गठबंधन के बारे में वह क्या जानते हैं? उनकी क्या हैसियत है जो इस तरह की बात बोल रहे हैं? कांग्रेस के ये लोग बीजेपी से मिले हुए हैं. मैं कांग्रेस से कहूंगा कि अपने ऐसे नेताओं से हमारे पार्टी के बारे में न बुलवाएं."


अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि अगर उन्हें इस बात का पता पहले होता कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उसमें कभी मिलने नहीं जाते. जैसा व्यवहार उन्होंने मध्यप्रदेश में किया है वहीं यूपी विधानसभा चुनाव में उनके साथ भी होगा. 


WATCH: 'मेरी बेटी को मार डाला, न्याय दो..', सीएम योगी की सभा में न्याय की गुहार लगाने लगीं मां-बेटी