UP News: ईडी की छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
Basti News: कांग्रेसी नेता ज्ञानेंद्र पांडे ने बताया की जिस प्रकार से आज सरकार से सवाल करने पर पत्रकारों को जेल में डाल दिया जा रहा है. उनके कैमरे तोड़ दिए जा रहे हैं, इससे कांग्रेस पार्टी छुब्ध है.
Basti Congress Leaders Protest: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर बस्ती में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा. छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति से तुरंत ही छापेमारी रोकने की मांग रखी है. दिल्ली में पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा की गई छापेमारी व उनके इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त करने के मामले में कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
यहां पर कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अफसर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया जबसे केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई और नाकामियों को सुनने को तैयार नहीं है. जिसका परिणाम यह है कि आज अगर कोई मीडिया या पत्रकार केंद्र सरकार की नाकामियों की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करता है तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे अनायास परेशान किया जाता है. जिसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली की घटना है, कांग्रेसियों ने मांग रखी कि पत्रकारों पर गलत तरीके से की जा रही कार्रवाई को तुरंत बंद किया जाए. जिससे देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सके और स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन हो सके.
वहीं कांग्रेसी नेता ज्ञानेंद्र पांडे ने बताया की जिस प्रकार से आज सरकार से सवाल करने पर उनको जेल में डाल दिया जा रहा है. उनके कैमरे तोड़ दिए जा रहे हैं, इससे कांग्रेस पार्टी छुब्ध है. कांग्रेस पार्टी इसका घोर विरोध और निंदा करती है अगर लोकतंत्र में सरकार से सवाल नही किया जायेगा तो क्या लोकतंत्र जिंदा रहेगा. तो आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन पर पत्रकारों के पक्ष में कांग्रेस पार्टी खड़ी है. आज निर्देश हुआ था कि पत्रकारों के पक्ष में हर जिले में ज्ञापन दें और पत्रकारों का उत्पीड़न कांग्रेस पार्टी के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. आज जो नेता सदन में सरकार के खिलाफ बोलता है तो उन्हें सदन से सस्पेंड किया जा रहा है और अगर उनका कोई नेता सदन में गाली दे रहा है तो उसे पुरस्कृत किया जा रहा है, यही लोकतंत्र है दोहरा मापदंड दोहरा चरित्र.