(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू की रिहाई का ज्ञापन देने गए जिलाध्यक्ष और दो महिला सहित नौ कांग्रेसी गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने सदर थाना पुलिस को बुला लिया और उन सभी को निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर नगर मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत करने के आदेश दिए.
मथुरा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने कलक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चैधरी व दो महिला पदाधिकारियों समेत नौ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया गया. इन नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अजय कुमार लल्लू को प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने वाली बसों के विवाद को लेकर एक हजार बसों में से कई वाहनों के पंजीयन संख्या में कथित रूप से गड़बड़ी को लेकर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को एम-एमएलए विशेष अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.
इस मामले में बुधवार को जिले के अध्यक्ष दीपक चौधरी, महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष नीलम कुलश्रेष्ठ, महिला महानगर अध्यक्ष शालू अग्रवाल, प्रदेश सचिव मुकेश धनगर आदि कुल नौ कांग्रेसी कार्यकर्ता राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को सौंपने उनके कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में पहुंचे थे.
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष की जिलाधिकारी से कुछ कहासुनी हुई. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सदर थाना पुलिस को बुला लिया और उन सभी को निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर नगर मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत करने के आदेश दिए. नगर मजिस्ट्रेट डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने सभी को धारा 151 के तहत शांति भंग करने पर जेल भेज दिया.