नोएडा एयरपोर्ट की नींव रखे जाने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार को सुनाई खरी-खोटी, जानें- क्या कहा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखे जाने पर प्रश्न उठाया. कहा, इससे बेहतर होता अगर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाता.
![नोएडा एयरपोर्ट की नींव रखे जाने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार को सुनाई खरी-खोटी, जानें- क्या कहा Congress Leaer Kamal Nath slams BJP for making Noida Airport said Country will benefit more if farmer’s loans are waived नोएडा एयरपोर्ट की नींव रखे जाने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार को सुनाई खरी-खोटी, जानें- क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/786a0783a6084e209822aff8f3dbaf33_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उत्तर प्रदेश के जेवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखे जाने के मकसद पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नये हवाई अड्डे की इस परियोजना पर करीब 30,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बजाय इतनी भारी-भरकम रकम से किसानों का कर्ज माफ कर दे, तो देश को तुलनात्मक ज्यादा फायदा होगा.
कमलनाथ ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखिए, (जेवर में बनाए जा रहे) हवाई अड्डे की आवश्यकता हो सकती है लेकिन इस हवाई अड्डे के निर्माण पर 30,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस रकम से अगर हमारे किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाए, तो इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और देश को ज्यादा लाभ होगा."
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कसा सरकार पर तंज -
पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने सरकार के खजाने की हालत पर सवाल दागते हुए यह भी कहा, "सरकार (जेवर में) नया हवाई अड्डा बनाए, पर इसे बनाने की धन राशि कहां से आएगी?" कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने नीति आयोग के जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक में मध्यप्रदेश के देश में चौथे स्थान पर रहने को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश में भाजपा के लम्बे शासनकाल और इस पार्टी द्वारा बड़ी-बड़ी बातें करने के बाद भी राज्य सबसे गरीब सूबों की सूची में चौथे स्थान पर है. यह शर्म की बात है और हमें अपना सिर झुकाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
भाजपा की नीतियों पर भी उठाए सवाल -
बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के खिलाफ राजधानी भोपाल में सड़क पर उतरे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कमलनाथ ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के पास पुलिस-प्रशासन और धन की ताकत के अलावा अब कुछ भी नहीं बचा है.
उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली सरकार पर जनजाति समुदाय को गुमराह करने का आरोप भी लगाया और कहा, "आदिवासी सच्चाई समझ रहे हैं और वे सच्चाई का ही साथ देंगे. (आदिवासियों को लेकर) भाजपा की कलाकारी की राजनीति चलने वाली नहीं है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)