Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो और उम्मीदवारों की कई फर्जी लिस्ट वायरल हो रही है. अब इसी क्रम में एक और लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में कांग्रेस द्वारा अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार के ऐलान का दावा किया गया है.
दरअसल, कांग्रेस ने खबर लिखे जाने तक अमेठी और रायबरेली सीट से किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाए जाने का दावा किया जा रहा है, हालांकि लिस्ट फर्जी है.
वायरल हो रही इस लिस्ट में ऊपर लिखा है- 'AICC Press Release.' इसके बाद नीचे लिखा है- केंद्रीय चुनाव समीति ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के दो उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर रायबरेली से प्रियंका गांधी और दूसरे नंबर पर अमेठी से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाने का दावा किया गया है.
UP News: जेल से बाहर आते ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- 'यहां से निकलते ही मैं...'
बुधवार को ऐलान होने की संभावना
गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक इन दोनों ही सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कांग्रेस ने नहीं किया है. हालांकि सूत्रों की मानें तो कांग्रेस बुधवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. लेकिन कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों के ऐलान से पहले ही यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी ने इस बार संगठन और चुनाव प्रचार में अपनी भूमिका को देखते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. जबकि राहुल गांधी ने केवल वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है.
बता दें कि यूपी में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी और टीएमसी भी है. सपा को 62, कांग्रेस को 17 और टीएमसी को एक सीट इस गठबंधन के तहत मिली है.