Agra News: कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस की ओर से नए जिलाध्यक्ष को कमान सौंपी गई है. कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए नए चेहरों पर दांव लगाए हैं. इसके साथ ही कुछ पुराने लोगों को भी फिर से मौका दिया गया है. 


आगरा जिला कांग्रेस इकाई की जिम्मेदारी लोकसभा प्रत्याशी रहे रामनाथ सिकरवार को दी गई है. रामनाथ सिकरवार प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं और जब 2024 के लोकसभा चुनावों में रामनाथ सिकरवार फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी थे, तब प्रियंका गांधी रोड शो करने भी पहुंची थी.


कांग्रेस ने आगरा महानगर अध्यक्ष अमित सिंह को बनाया
वही महानगर अध्यक्ष को रिपीट किया गया है. अमित सिंह को एक बार फिर से महानगर अध्यक्ष बनाया गया है. अमित सिंह ने एनएसयूआई से लेकर मेन बॉडी तक का सफर किया है. कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्रीय और दलित समीकरण साधने का दांव लगाया है. कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष बनाए गए रामनाथ सिकरवार आगरा की खेरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर 2022 में प्रत्याशी भी रहे हैं. 


रामनाथ सिकरवार पूर्व फौजी है और अपने अलग अंदाज को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रामनाथ सिकरवार ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. रामनाथ सिकरवार क्षत्रिय वर्ग से आते हैं. माना जाता है कि रामनाथ सिकरवार क्षेत्रीय स्तर पर अच्छी पकड़ रखते हैं. 



रामनाथ सिकरवार 2023 में एआईसीसी के सदस्य 
खैरागढ़ के गांव कठूमरी निवासी रामनाथ सिकरवार 2004 में सेना से रिटायर हुए थे. इसके बाद से किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर क्षेत्र में सक्रिय नजर आने लगे हैं. रामनाथ सिकरवार ने लक्षण सेना नाम से एक संगठन भी बनाया था और लक्षण सेना से जिला पंचायत चुनाव भी लड़ा था. 2023 में रामनाथ सिकरवार को एआईसीसी का सदस्य बनाया गया. 


कांग्रेस पार्टी ने आगरा महानगर अध्यक्ष की कमान फिर से दलित जाति से आने वाले अमित सिंह को सौंपी है. अमित सिंह एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सहित कई पदों पर रह चुके हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव भी रह चुके हैं. अमित सिंह छात्र राजनीति में रहते हुए अपने प्रदर्शनों को लेकर खासे चर्चाओं में रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने रामनाथ सिकरवार को जिले की कमान सौंपी तो वही अमित सिंह को महानगर अध्यक्ष फिर से बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें- 'इलाहाबाद हाईकोर्ट कोई कूड़ादान नहीं', जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर बार एसोसिएशन ने जताया विरोध