Uttrakhand Elections: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी जोर शोर से तैयारी में जुटी हैं. भाजपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन तेजी से आगे बढ़ रहा है. बात अगर कांग्रेस की कि जाए तो इस बार कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर नजर आ रही है. हालांकि सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस को कड़ी मेहनत करनी होगी. इसीलिए इस बार कांग्रेस ने ये तय किया है घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता की राय ली जाए. इसके लिए बकायदा कांग्रेस नेता गांव-गांव जाकर जनता की राय लें रहे है.


कांग्रेस ने आम जनता की राय के लिए सोशल मीडिया को बनाया हथियार


इसके साथ ही कांग्रेस ने घोषणापत्र में आम जनता की राय के लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाया है. इसके लिए बाकायदा टोल फ्री नंबर व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट जारी किए गए हैं. आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं.




कांग्रेस इस बार अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम देगी


गौरतलब है कि कांग्रेस इस बार अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम देगी ताकि जनता को यह भरोसा हो सके कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उनका कांग्रेस ने संकल्प लिया है और उन्हें सरकार बनने पर हर हाल में पूरा किया जाएगा. लेकिन खास बात यह है कि कांग्रेस इस बार घोषणा पत्र के लिए आम जनता की राय ले रही है, इसके लिए टोल  फ्री नंबर 1800123000055 और 1800212000055 जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर मिस्ड कॉल कर आम जनता सुझाव दे सकेंगी. वहीं 902928137 व्हाट्सएप नंबर पर भी अपने सुझाव दिए जाएंगें.


कांग्रेस ने सुझाव के लिए नया फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट भी किया तैयार


इसके साथ ही कांग्रेस ने सुझाव के लिए नया फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट /incuttarakhand तैयार किया है. सोशल मीडिया के अलावा कांग्रेस अपने नेताओं को गांव-गांव के प्रवास पर भी भेजेंगी, जो प्रदेश की आम जनता से सुझाव लेकर इसकी रिपोर्ट घोषणा पत्र समिति को सौंप देंगे. यह काम सभी कार्यकर्ताओं को एक हफ्ते के अंदर करना होगा.


कांग्रेस ने चुनावी कैंपेन के लिए गीत भी किया लॉन्च


इतना ही नहीं कांग्रेस ने चुनावी कैंपेन के लिए "न्याय के साथ बनाए समृद्ध उत्तराखंड" नाम से एक गीत भी लॉन्च किया है जो कांग्रेस अपनी चुनावी कैंपेन के दौरान जनता को सुनाएगी. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि इस बार कांग्रेस ने गांव -गांव जाकर प्रदेश की जनता से राय ली है, जिसमें बेरोजगारी और महंगाई सबसे अहम मुद्दा रहा था. इसके साथ ही प्रभारी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पिछले 5 सालों में रोजगार और उत्तराखंड के विकास में पूरी तरह से फैल रही है. महंगाई चरम पर है जिससे हर वर्ग के लोग परेशान हैं. इसलिए कांग्रेस इस बार आम जनता से राय लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी और सरकार बनने पर उन वायदों को हर हाल में पूरा किया जाएगाय


चुनाव को लेकर कांग्रेस बहुत गंभीर


बहरहाल चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार बहुत गंभीर नजर आ रही है, क्योंकि कांग्रेस के सामने बीजेपी के किले को फतह करने की चुनौती है. इसलिए कांग्रेस हर कदम को फूंक-फूंक  कर रख रही है.यही वजह है कि कांग्रेस ने इस बार घोषणा पत्र के लिए आम जनता से राय लेने का फैसला लिया है.वही संगठन में हुए बदलाव के बाद भी कांग्रेस जायद सक्रिय नजर आ रही है. एक तरफ हरीश रावत चुनावी कैंपेन को आगे बढ़ा रहे हैं तो वही प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की सक्रियता कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के नेताओं में भरा ये जोश चुनावों में क्या कमाल दिखा पाता है.


ये भी पढ़ें


बिहार: ‘चांदी’ काटने के लिए सोना उड़ाने का प्लान, कार्तिक पूर्णिमा के दिन अधूरा रह गया 2 महिलाओं का सपना, जानें मामला


बिहार में कैसी शराबबंदी? तेज प्रताप ने शराबी को पकड़ा तो सुनाने लगा गाना, वीडियो देखकर चौंक उठेंगे CM नीतीश कुमार