Congress Meeting in New Delhi: 2022 की शुरुआती माह में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं उनमें से चार राज्यों में बीजेपी व उसके सहयोगी दलों की सरकार है और कांग्रेस अकेले पंजाब में सत्तारूढ़ है. ऐसे में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में कैसे बीजेपी को हराया जाए व कैसे पंजाब में दोबारा सत्ता प्राप्त किया जाए, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है. आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई जिससे कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर काम हो और आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सके.
एकजुटता व अनुशासन का संदेश
सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि, व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की बजाय संगठन की मजबूती सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. साथ ही पार्टी को एकजुट होकर बीजेपी से लड़ना होगा इसके साथ ही सोनिया गांधी ने सभी को अनुशासन के साथ काम करने को भी कहा.
महिलाओं को अवसर देने की बात
उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रियंका गांधी ने 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का वादा किया है, जिसके बाद से पार्टी के अंदर महिलाओं को बढ़ावा देने की बात उठने लगी है. आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पदाधिकारियों से कहा महिलाओं को अवसर देना होगा जिससे वो राजनीति में बेहतर कर सके इसके साथ ही सोनिया गांधी ने बीजेपी की विचारधारा को पर्दाफाश करने का संदेश दिया.
खेल बीजेपी ने शुरू किया अंत हम करेंगे
इस बीच आज की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पंहुचे उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा बीजेपी ने दूसरे दल से लोगों को अपने पाले में लाने का खेल शुरू किया था और अब इस खेल का अंत हम करेंगे. गौरतलब है कि, उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस के एक विधायक राजकुमार व दो निर्दलीय विधायक को अपने पार्टी में लाने का काम किया था, जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक पुत्र को अपने पार्टी में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें.