Mera Samvidhan Mera Swabhiman Campaign: 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) का लक्ष्य 5 लाख लोगों तक पहुंचने का है. 'मेरा संविधान-मेरा स्वाभिमान' अभियान के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर करवाए गए. यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) ने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को की थी. मेरा संविधान-मेरा स्वाभिमान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने बताया कि अभियान का मकसद छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रति जागरूक करना है. इसलिए स्कूल-कॉलेज के बाहर पर्चे बांटकर छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं.  


कांग्रेस का 'मेरा संविधान-मेरा स्वाभिमान'


उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं में संविधान बदलने की कोशिश के खिलाफ काफी आक्रोश है. युवाओं को समझ में आने लगा है कि मोदी सरकार संविधान को खत्म करके तानाशाही थोपना चाहती है. मेरा संविधान-मेरा स्वाभिमान के तहत हस्ताक्षर अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन राहुल और प्रियंका गांधी में युवाओं के बढ़ते रुझान को दिखाता है.




शाहनवाज आलम ने बताया कि कल अभियान के तीसरे दिन दलित आबादी वाली बस्तियों और कांशीराम आवास कॉलोनियों में पर्चा वितरण और हस्ताक्षर अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश के खिलाफ पूरे प्रदेश से 5 लाख हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य है.




5 लाख हस्ताक्षर भेजा जाएगा सुप्रीम कोर्ट


पहले दिन शुक्रवार को जुमा बाद मस्जिदों के बाहर पर्चा बांटकर मोदी सरकार की साजिश से लोगों को रूबरू कराया गया. संविधान बदलने के खिलाफ बैनर लगाकर लोगों से हस्ताक्षर भी लिए गए. शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस संविधान को बदलने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देगी.


उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को प्रदेश भर से आर्थिक सलाहकार परिषद अध्यक्ष बिबेक देबरॉय की ओर से संविधान बदलने की मांग के लिखे लेख का संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट को ज्ञापन भेजा गया था. अब 1 से 6 सितंबर तक संविधान बदलने की साजिशों के खिलाफ लोगों का हस्ताक्षर लिया जा रहा है. पूरे प्रदेश से 5 लाख हस्ताक्षर जुटाकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजा जाएगा.


Lok Sabha Election 2024: क्या समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव? मायावती का अंदेशा- 'BSP की मजबूती पर हो रहा काम'