लखनऊ, एबीपी गंगा। रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। अदिति सिंह अपने बगावती तेवर पर अड़ी हुई हैं। पार्टी की तरफ से नोटिस भेजने के बाद भी अदिति सिंह के रुख में नरमी देखने को नहीं मिल रही है। पार्टी की ओर से नोटिस भेजकर जवाब मांगने पर अदिति ने बड़ा बयान दिया है।
एबीपी गंगा से फोन पर अदिति ने कहा कि वो विदेश दौरे पर हैं इसलिए जवाब नहीं दे पाएंगी। पार्टी को जो फैसला लेना है वो ले सकती है उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस ने विरोध करते हुए बहिष्कार किया था, लेकिन पार्टी लाइन से हटकर अदिति चर्चा में शामिल हुईं। इतना ही नहीं अदिति सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी। इतना ही नहीं जब इसके बाद पार्टी ने जवाब मांगा तो अदिति ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा के हिसाब से कदम उठाया है। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया और 48 घंटे के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन है। तो ऐसे में अदिति की तरफ से जवाब देना मुश्किल हैं और वो इसे इनकार कर चुकी हैं।