राम मंदिर निर्माण के लिये कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह आगे आईं, चंदे में दिये 51 लाख रुपये
रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह ने राम मंदिर के लिये 51 लाख रुपये दिये हैं. मंदिर निर्माण के लिये राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निधि समर्पण अभियान चलाया है, जिसके तहत चंदा इकट्ठा किया जा रहा है.
रायबरेली: राम मंदिर निर्माण के लिये देश भर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, कई सियासी नेता मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये 51 लाख रुपये चंदे में दिये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं अपनी टीम और समर्थकों की तरफ से विश्व हिंदू परिषद को योगदान दे रही हूं. इसमें सभी ने सहयोग किया है.
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये देश भर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से सहयोग मांग रहे हैं.
Raebareli: Congress MLA Aditi Singh donates a sum of Rs 51 Lakh toward the construction of Ram Temple in Ayodhya. She says, "I am making this contribution to VHP on behalf of my team and supporters. Everyone has contributed for this." pic.twitter.com/WjXiKcHWC5
— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2021
42 दिनों तक चलेगा अभियान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, ये अभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक यानी 42 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए पूरे देश से आह्वान किया है. विहिप के एक लाख से अधिक कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़ चुके हैं, जो 11 करोड़ परिवारों और 5 लाख गांवों तक जाएंगे.
प्रत्येक घर के व्यक्तियों से मिलकर सदस्य राम मंदिर के लिए समर्पण का आग्रह व्यक्त करेंगे जो जिसकी श्रद्धा होगी उतना समर्पण करेगा. समर्पण के लिए चार माध्यम हैं, एक 10 रुपये का कूपन है, एक 100 रुपए का कूपन है, एक 1000 रुपये का कूपन है. इसके अलावा जो चेक या नगद धनराशि देगा उसको रसीद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें.
UP: पत्नी के ससुराल से न लौटने पर पति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, इलाज के दौरान मौत