Uttarakhand News: कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सीएम धामी को लिखा पत्र, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Haridwar News: सीएम धामी को लिखे पत्र में हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर काम में ढिलाई बरतने और उनके क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.
Haridwar News: उत्तराखंड सरकार राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशने के लिए कांक्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करवा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर एमओयू (Mou) साइन किए जा रहे हैं. वहीं अब इस पर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर काम में ढिलाई बरतने और उनके क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. अनुपमा रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज लिख करअपनी विधानसभा क्षेत्र के लालढांग में 'स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट कोर्पोरेसन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड' ( SIDCUL) स्थापित करने की मांग की है.
सीएम धामी को याद दिलाई घोषणा
विधायक अनुपमा रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद लालढांग में इंडस्ट्रियल एरिया बनाए जाने की घोषणा की थी. जिस पर आज तक अमल नहीं किया गया. जिसके चलते क्षेत्र के पात्र युवाओं को रोजगार से जुड़ने का मौका नहीं मिल पाया है.उन्होंने कहा, सरकार ने लोकट टू वोकल का नारा दिया था. जो पूरी तरह फेल हो गया है.
सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाएं सवाल
आगे उन्होंने कहा कि, तत्कालीन जिलाधिकारी की ओर से सिडकुल विभाग को भूमि चिन्हीकरण के लिए पत्राचार भी किया गया. लेकिन आज तक लालढांग क्षेत्र की किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली. इससे साफ जाहिर है कि लालढांग क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. जिसके चलते क्षेत्र के युवाओं को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि लालढांग अति पिछड़ा क्षेत्र है इस क्षेत्र में SIDCUL बनने से यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे. सिडुकल उत्तराखंड सरकार का एक उद्यम है. यह निगम उद्योगों के विकास को एवं राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य करता है. यह अपने औद्योगिक स्थलों जैसे हरिद्वार, पन्तनगर एवं सितारगंज में संयन्त्र लगाने पर कर में छूट दिया करता है.
ये भी पढ़ें: Varanasi News: दक्षिण भारत से वाराणसी पहुंचे एक करोड़ शिवलिंग, विधि-विधान से की जा रही पूजा