Umesh Pal Murder Case: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा "मोना" ने लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की वकालत करते हुए कहा कि कांग्रेस ही सदन से लेकर सड़क तक जनता की लड़ाई लड़ रही है. वहीं प्रयागराज में हुई उमेश पाल और सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले पर योगी सरकार पर हमला करते हुए कानून व्यवस्था, पुलिसिंग और इंटेलिजेंस का फेल होना बताया.


प्रतापगढ़ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सूबे में कानून व्यवस्था के साथ ही पुलिसिंग और इंटेलिजेंस के फेल्योर होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सदन में सरकार जिस समय दावा कर रही थी कि उत्तर प्रदेश में अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ कर चले गए है. उसी समय अपराधियों ने सरकार को चुनौती देते हुए प्रयागराज में दुस्साहसिक घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया. उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मियों को गोलीबारी करके मौत के घाट उतार दिया.


प्रयागराज शूटआउट ने कानून व्यवस्था की खोली पोल


कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने कहा कि घटना के इतने दिनों बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. भले ही उन पर पांच लाख का इनाम घोषित कर दिया गया हो, लेकिन यह घटना सरकार कानून व्यवस्था की पोल खोलती है. यह सरकार का फेल्योर है, पुलिसिंग और इंटेलिजेंस का फेल्योर है. 


आराधना मिश्रा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता जरूरी है, इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में प्रयास चल रहा है. सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस संघर्ष कर रही है, चाहे वह हिण्डनबर्ग के आधार पर अडानी का मामला हो या सीबीआई ईडी की विपक्षी नेताओं पर छापेमारी का मामला हो.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का चौंकाने वाला दावा, सपा खेमे में मच जाएगी खलबली, अखिलेश यादव की बढ़ी टेंशन