UP Politics: 'गठबंधन तोड़ने की कोशिश..', जयंत चौधरी के NDA के साथ आने की खबरों पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
Jayant Chaudhary News: राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान दिया है और बताया कि आगे क्या होगा.
Jayant Chaudhary: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गटबंधन के घटक राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही हैं. माना जा रहा है कि जयंत इंडिया गठबंधन को छोड़ सकते हैं. इस बीच कांग्रेस की ओर से भी जयंत को लेकर बड़ा दावा किया गया है. कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना दावा किया कि बीजेपी गठबंधन तोड़ने की कोशिश कर रही है. इसके लिए साम-दाम-दंड भेद के तरीके अपनाए जा रहे हैं.
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि जयंत चौधरी हमारे गठबंधन का हिस्सा है. मुझे विश्वास है कि वो गठबंधन को मजबूत करने के लिए हमारे साथ रहेंगे और इसके सकारात्मक परिणाम भी आएंगे. गठबंधन तोड़ने की कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा, BJP ने तो हर तरह के साम दाम दंड भेद किए हैं, बिहार सबसे बड़ा उदाहरण हैं. पश्चिम बंगाल देख लीजिए.. महाराष्ट्र में भी उन्होंने कोशिश की. हर तरह से बीजेपी दबाव बनाने की राजनीति कर रही है. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स तो इनकी बी टीम हैं. जहां जिस तरह से जो भी प्रभाव डाल सकते हैं वो डालेंगे.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लगातार देख रहे हैं कि पूर्वोत्तर की राज्यों में राहुल गांधी को कितना जनसमर्थन मिल रहा है और आने वाली 16 फ़रवरी को चंदौली से ये यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी. मैं अखिलेश यादव जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने इस यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया है. सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात हो रही हैं. कोई परेशानी नहीं है.
शिवपाल यादव और डिंपल यादव ने क्या कहा?
कांग्रेस से पहले सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की ख़बरों को लेकर कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं. हम उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं. वो धर्मनिरपेक्ष लोग है बीजेपी सिर्फ़ गुमराह करने की कोसिए कर रही है. वहीं डिंपल यादव ने कहा कि, "जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की MSP का जिक्र नहीं है, भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है, मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे."