Jayant Chaudhary Statement: राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया ने एनडीए में शामिल होने की ख़बरों पर कहा कि वो किस मुंह से इनकार करें. उनका ये बयान अब चर्चा में बना हुआ है, जिसके बाद रालोद का एनडीए गठबंधन में शामिल होने लगभग तय माना जा रहा है. इसे लेकर सियासत भी तेज़ है. कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इस पर जयंत पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये उनकी क्या विवशता है ये वो ही बता सकते हैं.
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा, "ये उनका अपना व्यक्तिगत विचार हो सकता है. अगर उनके सामने ऐसी कोई विवशता है कि वो चाहकर भी मना नहीं कर पा रहे हैं तो इसका जवाब तो जयंत चौधरी ही दे सकते हैं. जहां तक इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पार्टी का सवाल है तो हमने हमेशा गठबंधन धर्म निभाया है और हम आगे भी निभाने के लिए तैयार हैं."
अखिलेश यादव ने भी कही ये बात
जयंत चौधरी के इस बयान पर विपक्षी दलों की ओर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि उनकी पार्टी ने चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न सम्मान देने की माँग की थी. उनकी जयंत से कोई बात नहीं हुई है जो भी बातें सामने आ रही है वो मीडिया के ज़रिए ही आ रही हैं.
दरअसल मोदी सरकार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया. जिसके बाद उनके पोते और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने खुलकर पीएम मोदी की तारीफ़ की और उन्हें धन्यवाद दिया. इस दौरान जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि क्या बीजेपी के साथ जाएंगे? इसपर उन्होंने कहा, 'अब मैं किस मुंह से इंकार करूं?' इससे पता चलता है कि पीएम मोदी देश की भावना को बखूबी समझते हैं. उन्होंने अजीत सिंह जी का सपना साकार कर दिया.'
UP Politics: जयंत चौधरी को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कह दी बड़ी बात, किया इस ओर इशारा