Uttarakhand News: अनिल बलूनी के आश्वासन के बाद विधायक हरीश धामी खुश, इंटरनेट की दिक्कतों पर हुए थे नाराज
Uttarakhand Monsoon Session: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. वहीं, कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अपने क्षेत्र में इंटरनेट की दिक्कतों को लेकर नाराजगी जताई थी.
Monsoon Session of Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र (Monsoon Session) के चलते धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी (Harish Dhami) ने अपने क्षेत्र में इंटरनेट मोबाइल कनेक्टिविटी (Mobile Connectivity) को लेकर मुद्दा उठाया था. जिसमे सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय लेने के साथ जल्द सभी क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी स्थापित करने का भरोसा दिलाया गया. मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर विधायक हरीश धामी ने उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) से भी बात की. अनिल बलूनी ने विधायक धामी को आश्वस्त किया कि, उनके क्षेत्र में जल्द से ज्ल्द इंटरनेट कनेक्टिविटी की सेवा को शुरू कर दिया जाएगा.
सांसद अनील बलूनी ने दिया आश्वासन
सांसद अनिल बलूनी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा के बीच मोहंड क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर टॉवर लगाने के लिए बातचीत की थी. इसके साथ ही अनिल बलूनी ने धामी को कहा कि, जल्द से जल्द सभी क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा शुरू हो जाएगी. जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र में कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाने वाले हरीश धामी ने अनिल बलूनी को धन्यवाद दिया और उसके साथ ही कहा कि, जो व्यक्ति अच्छे काम करता है तो उनकी तारीफ करना बनता है. जिसके चलते कांग्रेस के विधायक हरीश धामी में उन्हें अनिल बलूनी की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया.
मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर धरने पर बैठ गये थे
गौरतलब है कि, मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन की शुरुआत से ही हंगामा शुरू कर दिया. सदन के बाहर धारचूला विधायक हरीश धामी और केदारनाथ से विधायक मनोज रावत धरने पर बैठ गए थे.. सीमांत क्षेत्र धारचूला विधायक हरीश धामी की मांग है कि, उनके क्षेत्र में एक साल पहले बीएसएनल का टावर लगाया गया था, लेकिन आज तक उसका संचालन शुरू नहीं हुआ है. जिससे वहां के स्थानीय लोगों को फोन कनेक्टिविटी और छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेने में काफी दिक्कतें होती हैं. धामी ने सरकार पर आरोप लगाया कि, यह सरकार भेदभाव रवैया से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें.
आगरा में जहरीली शराब का कहर, अब तक 8 लोगों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप