रायबरेली: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में उनका ही विधायक मुख्यमंत्री के समर्थन में दिखाई दिये. बीते दिन आम आदमी पार्टी के पूर्व कानून मंत्री पर स्याही फेंकने वाले युवक को कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने सम्मानित किया. माला पहनाकर इक्यावन हजार रुपये नकद देकर कांग्रेस विधायक ने युवक का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि, योगी जी हम लोगों के पिता तुल्य हैं. उनका अपमान करने वालों के साथ यही हश्र होना चाहिए.
कांग्रेस विधायक ने अपनी पार्टी पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रमुख जितेंद्र सिंह को माला पहनाया व इक्यावन हजार रुपये देकर सम्मानित किया. कांग्रेसी विधायक ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कृत्य सोमनाथ भारती ने किया वह बिल्कुल उचित नहीं था. जो दंड उनको मिला उनके कृत्य के हिसाब से बहुत कम था. इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक ने अपनी पार्टी पर भी सवाल उठाए. जबकि प्रदेश के मुखिया के सम्मान में लगातार कसीदे पढ़ते दिखे. फिलहाल कांग्रेस विधायक के इस कदम की चर्चा काफी जोरों पर हैं. उनके वक्तव्य से राजनीतिक गर्माहट भी काफी बढ़ गयी.
रायबरेली के सम्मान को बचाया
कल हमारे प्रदेश के देवतुल्य माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण इस लड़के को आक्रोश आया और इस लड़के ने उनको उन्हीं की तरह जवाब दिया. इसलिए मैंने सोचा कि आज इसे इक्यावन हजार रुपये देकर इसका सम्मान करें. कम से कम इस ने रायबरेली का सम्मान बचाया और एक हिंदू का सम्मान बचाया. एक ऐसे अभद्र विधायक को इसी तरह जवाब देना चाहिए जिस तरह इसने संसदीय रूप से दिया. स्याही से कोई अहित भी नहीं हुआ और बात का जवाब भी मिल गया. क्योंकि जिस तरह अभद्र टिप्पणी करके एक ऐसे इमानदार कर्मठ मुख्यमंत्री की छवि खराब खराब करने आया था उनको उसी भाषा में जवाब दिया. इसलिए मेरे मन में आया कि इसको सम्मानित किया जाए. ऐसे कृत्य करने वाले को तो और दंड मिलना चाहिए. इसने तो बहुत कम दिया.
जमकर की सीएम योगी की तारीफ
कोई भी विधायक हो चाहे जो भी हो अगर विधायक थे तो ऐसे विशुद्ध संत, ऐसे कर्मठ मुख्यमंत्री जी के बारे में कहा जाता है कि " करें सदा तिनके रखवारी, जिन बालक राखे महतारी. पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह जनता को रखते हैं जैसे माँ अपने बच्चे को रखती है. उनके साथ ऐसे टिप्पणी करना बिल्कुल उचित नहीं था. मैं कांग्रेस पार्टी का विधायक हूं 40 साल के बाद. पहले मैं हिंदू हूं, हिंदुस्तान का रहने वाला हूं. वह भारतीय जनता पार्टी पर कमेंट नहीं कर रहे थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कर रहे थे. मैं उसी सदन का सदस्य हूं. जिस सदन में योगी आदित्यनाथ जी के लिए विपक्ष का सदस्य भी कोई आरोप नहीं लगा सकता है कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया. कोई आरोप नहीं लगा सकता. उनके ऊपर दूसरे प्रदेश का विधायक आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करें बिल्कुल उचित नहीं था.
ये भी पढ़ें.
मकर संक्रांति: हरिद्वार में स्नान के लिए लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, एडवाइजरी जारी