Sukhpal Singh Khaira News: पंजाब में साल 2015 में दर्ज के एक मामले के तहत कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. जिसे सुखपाल सिंह खेहरा बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है. जिसके बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता लगातार राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लेते नजर आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी का विरोध किया है.


राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की इस तरह की हरकत से इंडिया गठबंधन को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 'कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी निंदनीय है. आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार को ये देखने की जरूरत है कि उनकी इस तरह की कार्रवाई से किसे फायदा पहुंचेगा'


गिरफ्तारी को बताया गलत


इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सुखपाल सिंह खेहरा एक किसान नेता हैं जो की किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ऐसे में अगर किसानों की लड़ाई लड़ने वालों को बीजेपी के साथ-साथ पंजाब सरकार भी कुचलेगी, तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सुखपाल सिंह खेहरा की इस तरह से गिरफ्तारी एकदम गलत है. वह इसके लिए कानूनी रास्ता अपनाएंगे.


इंडिया गठबंधन पर उठेंगे सवाल


बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देश के कई बड़े विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ आए हैं. वहीं पंजाब में कांग्रेस विधायक पर की गई इस तरह की कार्रवाई से इंडिया गठबंधन पर सवाल उठने तय हैं. फिलहाल इंडिया गठबंधन को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि पार्टी सुखपाल सिंह खेहरा के मुद्दे पर मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करेगी.


यह भी पढ़ेंः 
सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी की वजह बना ये बयान, जिस पर पंजाब पुलिस ने लिया एक्शन