Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर जिले में के किच्छा में प्रस्तावित प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव को उपनिबंधक फर्म्स एवं चिट्स हल्द्वानी के निर्देश पर चुनाव पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विधायक तिलक राज बेहड़ धरने पर दो मांगों को लेकर किच्छा एसडीएम कार्यालय के बाहर 23 जुलाई को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. धरने के पांचवें दिन अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक तिलक राज बेहड़ अचानक ही जमीन पर गिर गए. आनन फानन में सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 25 जुलाई को किच्छा में चुनाव प्रस्तावित था. लेकिन प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के किच्छा के निर्वतमान कार्यकारिणी की शिकायत पर जांच के बाद उपनिबंधक फर्म्स एवं चिट्स हल्द्वानी के निर्देश पर रोक लगा दिया था. चुनाव पर रोक के बाद विधायक तिलक राज बेहड़ अपने समर्थकों एवं व्यापारियों के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव से रोक हटाओ और एसडीएम हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
बेहड़ जी की हत्या करना चाहता था प्रशासन
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रुद्रपुर के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने प्रशासन पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ को स्लो प्वाइजन देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रुद्रपुर के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ की हत्या करना चाहता है, इसलिए उनको स्लो प्वाइजन दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि बेहड़ जी आज अपनी किस्मत से बचे हैं.
राजनीतिक मतभेद भूलकर अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने निजी अस्पताल में भर्ती किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ हालचाल पूछा. इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बड़े पुत्र गौरव बेहड़ से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि मेरी उनसे बात हुई है उन्होंने बताया कि वो स्वास्थ्य हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करते हैं वो जल्द स्वास्थ्य हो.
विधायक तिलक राज बेहड़ की अचानक ही तबीयत बिगड़ी के बाद सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया था. इसके बाद विधायक बेहड़ को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. विधायक तिलक राज बेहड़ को देखने के लिए जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, सीएमओ डॉ मनोज शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
सीएम धामी ने फोन पर की बात
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का धरना समाप्त करने के लिए कई बार स्थानीय एवं जिला प्रशासन के स्तर से प्रयास किया गया था. सूत्रों की मानें तो धरना समाप्त होने से ठीक पहले व्यापारियों एवं अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए विधायक तिलक राज बेहड़ संबोधित कर रहे थे. तभी अचानक ही विधायक बेहड़ जमीन पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर विधायक तिलक राज बेहड़ का हालचाल जाना.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: संभल में BJP नेता को मारी गोली, हालत गंभीर, मुरादाबाद के अस्पातल में भर्ती