रायबरेली,एबीपी गंगा। जहां एक तरफ पूरा विपक्ष मोदी को घेरने की तैयारी में जुटा रहता है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी विधायक राकेश सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने के लिए यज्ञ हवन पूजन कर रहे हैं। मामला रायबरेली के हरचंदपुर सीट से कांग्रेसी विधायक राकेश सिंह का है। राकेश सिंह ने मोदी के जन्मदिन पर शहर के जगमोहनेश्वर मंदिर में हवन पूजन किया।


हरचंदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक राकेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जगमोहन ईश्वर मंदिर में सूर्य यज्ञ व हवन पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की अपने समर्थकों के साथ मंदिर प्रांगण में हवन पूजन व यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई कांग्रेसी विधायक राकेश सिंह भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह के छोटे भाई हैं।


बीते वर्ष एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे क्योंकि राकेश सिंह कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे इसलिए उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी बल्कि अभी तक कांग्रेस में विधायक हैं लेकिन भाजपा के सारे आयोजनों में उनकी उपस्थिति जरूर है अगर खुद राकेश सिंह पार्टी छोड़ते हैं और भाजपा में शामिल होते हैं तो दलबदल नीति के तहत उनकी सदस्यता ख़त्म हो जाएगी और उन्हें पुनः नए सिरे से चुनाव लड़ना पड़ेगा इसीलिए ना तो यह पार्टी छोड़ रहे हैं और ना ही पार्टी इन्हें निकाल रही है।


कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल ने कहा कि देखिये यह मैंने पहले भी कहा था जो लोग कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ें है और चुनाव जीते हैं। और वो आज भाजपा में जा करके उनका गुणगान कर रहे हैं ऐसे लोगों को तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिये। किसी भी कीमत पर एक क्षण भी इनको नहीं रहने देना चाहिये। पार्टी का नाम बेचा है इन लोगों ने बेच खाया है।