कांग्रेस सांसद का दावा- खत्म हो जाएगा संविधान, कुछ साल में भारत में होगी रूस-चीन जैसी सरकार
UP News: कांग्रेस सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि बटोगे तो कटोगे, आपको यह बात क्यों समझ नहीं आ रही कि सीएम क्या बोल रहे हैं.
Imran Masood on Constitution: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में संविधान बचाओ सम्मेलन में बोलते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आज ये जरूरत महसूस हो रही है कि संविधान का बचना आपके और हमारे लिए बहुत जरूरी है वर्ना अगले 20 साल में संविधान ख़त्म हो जायेगा और इस देश में रूस और चीन जैसी तानाशाही सरकार बन जाएगी.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अभी ये हम पर हमला कर रहे हैं कल आप पर करेंगे और बचेगा कोई नहीं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी कि तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक संविधान की रक्षा के लिए लोगों को जोड़ने और एकजुट करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने हम लोगों को अधिकार दिया है कि हम इस देश के अंदर किस तरीके से आजादी की सांस लेकर अपने धर्म का पालन करते हुए रहें.
20 साल के अंदर लोकतंत्र खत्म हो जाएगा- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अपने देश के प्रति आजादी के साथ पूरा करने का काम करें. उन्होंने कहा कि अगर आज नहीं समझोगे तो हम अपनी आने वाली नस्लों को गुलाम बनाने की तरफ लेकर जा रहे हो, अगर आज नहीं समझोगे तो आज से 20 साल के अंदर यह लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. उन्होंने चीन और रूस का हवाला देते हुए कहा कि ये लोग देश में लोकशाही के रूप में तानाशाही के रूप में शासन करेंगे.
वक्फ को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं- कांग्रेस सांसद
उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां के लोग अपनी आवाज नहीं उठा पाते इसी तरह आप लोग भी अपनी आवाज नहीं उठा पाओगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों का सबसे पहले शिकार हम हैं, यह लोग हमारे ऊपर हमला कर रहे हैं और वक्फ को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं. ये लोग वक्फ कानून लाकर हमारी मस्जिद और जायदाद को खत्म करना चाहते हैं. आप लोग आज भी बटने की बातें करते हो, बचेगा कोई नहीं अगर यह संविधान बचेगा तो हम बचेंगे वरना कोई नहीं बचेगा.
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि बटोगे तो कटोगे, आपको यह बात क्यों समझ नहीं आ रही कि मुख्यमंत्री क्या बोल रहे हैं. कहां लेकर जा रहे हैं उन्होंने कहा कि यह देश मोहब्बत से चलेगा नफरत से नहीं चलेगा.
देश नफरत से नहीं चल सकता- कांग्रेस सांसद
वहीं उन्होंने यति नरसिंहानंद सरस्वती के बारे में कहा कि डासना के अंदर एक मानसिक हिंसक व्यक्ति हमारे इस्लाम के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर देता है. कभी बहराइच में दंगा फैलाया जाता है, यह दंगे करने की साजिश ये है कि नफरतों के नाम पर देश में सत्ता हासिल किया जाए, कोई भी देश नफरत से नहीं चल सकता. उन्होंने यूपी विधान सभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की और बीजेपी पर निशाना साधा.
उत्तराखंड में कब पड़ेगी ठिठुरने वाली सर्दी, मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड, पढ़ें मौसम का अपडेट