Imran Masood on Waqf Amendment Bill 2024: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश हो गया है और सदन में कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया. इसी बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बिल पर बोलते हुए 'सौगात-ए-मोदी' पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सहिषुण्ता की याद दिलाता है और ये बाबा साहब का संविधान है, इसे कमजोर नहीं कीजिए.


वक्फ बिल पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने भावुक होते हुए कहा कि अभी हमें सौगात-ए-मोदी मिली, हमें सौगात-ए-मोदी में ईद की सेवइयां नहीं चाहिए हमें सौगात-ए-मोदी में शिक्षा, रोजगार और मोहब्बत दे दीजिए. सौगात-ए-मोदी में ये कानून दे दीजिए, ये जो गोलियां सीने पर लगती हैं, इन्हें बंद करा दीजिए. 


इसके साथ ही कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा बाबा साहेब आंबेडकर ने सामाजिक समानता की बात की थी. लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा हमारा संविधान सहिषुण्ता की याद दिलाता है, ये बाबा साहब का संविधान है इसे कमजोर नहीं कीजिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक लोकतंत्र जरूरी. वक्फ के ड्राफ्टर्स को वक्फ की जानकारी नहीं, वक्फ को मुसलमान समझते हैं और जानते हैं. इमरान मसूद ने कहा कि कई जगह वक्फ संपत्ति को सरकारी बताया गया.


यूपी में वक्फ की 78% जमीन सरकारी बताई गई- इमरान मसूद


कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यूपी में वक्फ की 78% जमीन सरकारी बताई गई और 11400 हेक्टेयर जमीन सरकारी बताई गई, कई जमीनों पर सरकारी कब्जा हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि हम मुसलमानों के हक की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे कोई एक संस्था बता दीजिए जो धार्मिक के नाम पर हो उसमें लिमिटेशन न हो. हमारे उपर से हटा रहे हैं लेकिन बाकी को छूट मिलेगी, ये जो छूट है वह भी टेंपरेरी है, आपकी नजर सभी समुदाय की जो जमीन हैं और ट्रस्ट के पैसों पर हैं.


'अंग्रेजों की तरह मुसलमानों के सीने पर गोली चला रही बीजेपी', वक्फ बिल पर बोले अखिलेश के विधायक