Saharanpur News: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात की है. इस दौरान कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा सहारनपुर का विकास करना मेरी प्राथमिकता है जिसे संसद में उठाया जाएगा. वहीं उन्होंने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि कांवड़ को लेकर रोड एवं अस्पताल बंद हो जाते हैं लेकिन 20 मिनट की नमाज होती है, उस पर रोड पर रोक लगा दी जाती है. जिसको लेकर इमरान मसूद ने कहा जो बयान चंद्रशेखर ने दिया है उसका जवाब चंद्रशेखर से लेना.


इमरान मसूद ने यह भी कहा कि और जहां तक बात नमाज की है. क्या हमारे साथ होना है और क्या हो रहा है. यह सब जानते है. लेकिन क्या सड़क पर नमाज जायज है जो सरकार मना कर दी है. चंद्रशेखर को तो नहीं मालूम अगर सरकार ने मना कर दिया कि आप सड़क पर नमाज नहीं पढ़ सकते तो आपका अल्लाह आपकी नमाज़ कबूल नहीं करेगा. सरकार जमीन की मालिक है. हम नही पढ़ सकते.


हाथरस की घटना पर क्या बोले मसूद
हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मैं मौके पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में से था.जिस तरह से मैं वहां पर लाशों का हाल देखा और बहुत गरीब लोग थे उन लोगों को हमने सरकार से कहा है कि मुआवजा राशि बढ़ाकर दी जानी चाहिए.श्रद्धालुओं की मौत हुई है और वह आस्था की वजह से वहां पर इकट्ठा हुए और कुप्रबंधन की वजह से वहां पर इतना बड़ा हादसा हुआ.मैंने इतनी लाशें एक साथ लाइन से लगी हुई कभी नहीं देखी.दोषी जो भी है वह तो सरकार तय करेगी लेकिन मेरा मानना है कि उनको मुआवजा मिलना चाहिए.


'राहुल गांधी के बयान को उल्टा किया गया'
हिंदू हिंसक है के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता.राहुल गांधी ने कहा है हिंदू कभी नफरत नहीं फैला सकता.आप हिंदुओं के नाम पर यह नफरत और हिंसा फैलाने की बात क्यों करते हो. राहुल गांधी ने जो कहा आपने उसे उल्टा कर दिया यह सब रिकॉर्ड है और यह रिकॉर्ड के अंदर हैं. ऐसी कोई भी बात मत करो जो रिकॉर्ड के अंदर हो और आप गलत पेश कर रहे हो.


'वीडियो के अंदर क्या माखौल उड़ गया'
हमजा मसूद के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इसके अलावा बहुत कुछ है. मैं आरोप प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करता. आप मुझसे विकास से संबंधित सवाल पूछिए, संविधान का माखौल उड़ाने का कोई मतलब नहीं है. उस वीडियो के अंदर क्या माखौल उड़ गया. आपने क्या देखा वीडियो हम लोग सबसे ज्यादा संविधान का सम्मान करते हैं.


 मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: Kushinagar News: मवन नाले का बांध टूटने से सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद, डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण